लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार दंगों में शामिल लोगों की सरकारी सुविधाएं छीन सकती है. सरकार इस संबंध में एक नीति बनाने का प्रयास कर रही है. 2019 में सीएए और एनआरसी को लेकर दंगे हुये. जिसके बाद अब नूपुर शर्मा के बयान पर कई जिलों में हंगामा और बवाल हो रहा है. सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं. उन्होंने अधिकारियों को यह स्पष्ट कर दिया है कि वे हर हाल में दंगाइयों को सबक सिखाएं.
मुफ्त राशन, मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, प्रधानमंत्री आवास, मुफ्त शौचालय और उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर जैसी अनेक योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. ऐसी योजनाओं का लाभ अब दंगाइयों को ना मिल सके इसकी व्यवस्था सरकार करने जा रही है. सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि दंगाइयों को कड़ा सबक देने के लिए उनके परिवारों का चिन्हांकन किया जाएगा. ऐसी तमाम सुविधाओं से वंचित करने के लिए सरकार नई नीति बनाएगी. इसको लेकर विधिक पक्षों का अध्ययन उच्च स्तर पर किया जा रहा है, ताकि भविष्य में भी इस नीति को अदालत में चुनौती न दी जा सके. इससे पहले सरकार दंगाइयों के पोस्टर लगवा चुकी है. उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी कर चुकी है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने बताया कि निश्चित तौर पर सरकार इस दिशा में कदम उठाएगी जो भी सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान करेगा इसके लिये सरकार तैयारी कर रही है. जिसमें सरकारी योजनाओं को समाप्त करने का भी निर्णय लिया जा सकता है. ऐसी नीति पर काम हो रहा है.
ADG बोले, नाकाम कर देंगे नापाक इरादे
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर व मुरादाबाद समेत कई शहरों में हिंसा के मामले सामने आये. अब तक 230 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वहीं गैंगेस्टर, कुर्की और अवैध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है. अगले जुमे को एक बार फिर भीड़ बुलाने को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है. जिसको लेकर एडीजी ने इसे नापाक इरादे बताया है.
प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में हुई घटना में जावेद अहमद का नाम प्रकाश में आया है. वही पूरी घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी पहलू की जांच की जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
वायरल किये जा रहे मैसेज:3 व 10 जून को हुई हिंसा के बाद अब 17 जून को जुमे के दिन एक बार फिर सोशल मीडिया में भीड़ इकट्ठा करने के मैसेज वायरल किये जा रहे हैं. इस पर प्रशांत कुमार ने कहा कि ये नापाक इरादे हैं, इन्हें नाकाम किया जाएगा. इसके लिए धर्म गुरुओं से बातचीत की जा रही है.
ये भी पढ़ें : नमाज के बाद बवालः ACS अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
कानपुर में नियम के तहत चल रहा बुलडोजर: कानपुर में 3 जून हुई हिंसा के बाद मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी के रिश्तेदार मोहम्मद इश्तियाक की अवैध इमारत को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. एडीजी प्रशांत कुमार ने इसको न्यायिक प्रक्रिया के तहत की गई कार्रवाई बताया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप