उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

चांदलोडिया स्टेशन पर गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस का होगा ठहराव, जानिये यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त - गोविन्दपुरी स्टेशन

प्री-नॉन इण्टरलाॅक व नान इण्टरलाॅक कार्य किए जाने के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जाएगा. दुर्ग से 8, 13, 15 व 20 जुलाई को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेनें रहेंगी निरस्त

By

Published : Jul 5, 2022, 9:43 PM IST

लखनऊ : रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिये 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव चांदलोडिया स्टेशन पर करेगा. इसी तरह 15269/15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव साबरमती स्टेशन पर किये जाने का निर्णय लिया गया है.


सात जुलाई से गोरखपुर से चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस चांदलोडिया 18.27 बजे पहुंचकर 18.29 बजे छूटेगी. तीन जुलाई से ओखा से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस चांदलोडिया 07.40 बजे पहुंचकर 07.42 बजे छूटेगी. मुजफ्फरपुर से सात जुलाई को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस साबरमती 07.13 बजे पहुंचकर 07.15 बजे छूटेगी, जबकि नौ जुलाई से अहमदाबाद से चलने वाली 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस साबरमती 17.48 बजे पहुंचकर 17.50 बजे छूटेगी. इसके अलावा रेल प्रशासन ने 15101/15102 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अन्त्योदय एक्सप्रेस का ठहराव कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के स्थान पर गोविन्दपुरी स्टेशन पर प्रदान करने का निर्णय लिया है.

परिवर्तित समयानुसार एक नवम्बर से छपरा से चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अन्त्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को गोविन्दपुरी 08.05 बजे पहुंचकर 08.10 बजे छूटेगी. नौ नवम्बर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अन्त्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को प्रयागराज 19.55 बजे पहुंचकर 20.00 बजे छूटेगी.

एक फेरे के लिए होगा संचालन :यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05577/05578 सहरसा-अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी (वाया गोरखपुर) का संचलन छह जुलाई को सहरसा से और आठ जुलाई को अमृतसर से एक फेरे के लिए किया जाएगा. 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी (वाया गोरखपुर) का संचलन छह जुलाई को दरभंगा से व आठ जुलाई को अमृतसर से एक फेरे के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : एलडीए के फ्लैटों की नहीं कराई रजिस्ट्री, तो निरस्त होगा आवंटन

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त :दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल पर स्थित अमलाई-बुढ़ार रेल खण्ड पर स्थित बुढ़ार स्टेशन पर तीसरी लाइन पर प्री-नॉन इण्टरलाॅक व नान इण्टरलाॅक कार्य किए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जाएगा. दुर्ग से 08, 13, 15 व 20 जुलाई को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वहीं नौतनवा से 10, 15, 17 व 22 जुलाई को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसके अलावा बरौनी से सात से 20 जुलाई तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वहीं गोंडिया से आठ से 21 जुलाई तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details