नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Delhi Rouse Avenue Court) में गुरुवार को गोरखपुर में कथित तौर पर कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या (manish gupta lynched) करने के मामले में सुनवाई होगी.
स्पेशल जज चंद्रशेखर आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर दलीलें सुनेंगे. 22 अप्रैल को आरोपियों विजय यादव, राहुल दुबे और कमलेश सिंह यादव को आरोपों से बरी करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. सीबीआई ने इस मामले के एक गवाह आदर्श पांडेय के मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान की प्रति कोर्ट को सौंपी थी. इसके अलावा सीबीआई ने स्थानीय पुलिस और एसआईटी की जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में दाखिल किया है.
बीते 4 अप्रैल को कोर्ट ने सीबीआई से अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल करने को कहा था. वहीं, 11 मार्च को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई द्वारा पेश आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद 14 मार्च को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अंबिका सिंह की कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामले पर सुनवाई करने के लिए इस मामले को सेशंस कोर्ट में भेजने का आदेश दिया था. इससे पहले राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मामले पर सुनवाई टालते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख 1 सितंबर तय की थी.