उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ से होकर गुजरेगी गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत - Gorakhpur-Bandra Terminus Weekly Special Train

रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन शुरू कर दिया है. यह गोरखपुर से 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चला करेगी. गाड़ी में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन
गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन

By

Published : Apr 5, 2022, 10:39 PM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन शुरू कर दिया है. यह गोरखपुर से 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चला करेगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 04.10 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 04.48 बजे, बस्ती से 05.14 बजे, गोण्डा से 06.32 बजे, ऐशबाग से 09.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 11.15 बजे, कन्नौज से 13.56 बजे, फर्रूखाबाद से 15.18 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, मथुरा से 19.25 बजे, अछनेरा से 20.40 बजे, भरतपुर से 21.22 बजे, गंगापुर सिटी से 23.10 बजे रवाना होगी.

दूसरे दिन कोटा से 01.50 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, वडोदरा से 10.30 बजे, भरूच से 11.38 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वापी से 13.32 बजे और बोरीवली से 15.07 बजे छूटकर शाम चार बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विषेष गाड़ी 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे चलकर बोरीवली से 20.08 बजे, वापी से 21.52 बजे, सूरत से 23.32 बजे रवाना होगी.

तीसरे दिन भरूच से 00.20 बजे, वडोदरा से 01.30 बजे, रतलाम से 05.15 बजे, कोटा से 08.50 बजे, गंगापुर सिटी से 11.00 बजे, भरतपुर से 13.20 बजे, अछनेरा से 14.15 बजे, मथुरा से 15.20 बजे, कासगंज से 17.10 बजे, फर्रूखाबाद से 18.45 बजे, कन्नौज से 20.05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.20 बजे रवाना होगी. तीसरे दिन ऐशबाग से 01.00 बजे, गोण्डा से 03.40 बजे, बस्ती से 04.55 बजे और खलीलाबाद से 05.24 बजे छूटकर 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:बेटिकट यात्रियों ने भरा रेलवे का खजाना, वसूले गए करीब ₹60 करोड़ रुपये

पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस विषेश गाड़ी में एलएसएलआरडी का एक जनरेटर, सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details