उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का फिर से शुरु होगा संचालन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत - यात्रियों को राहत

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का फिर से संचालन शुरु करने का निर्णय लिया है. ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे
पूर्वोत्तर रेलवे

By

Published : Jul 16, 2022, 8:33 PM IST

लखनऊ : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का फिर से संचालन शुरु करने का निर्णय लिया है. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. रेलवे प्रशासन ट्रेन नंबर 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस का संचालन गोरखपुर से आठ अगस्त और 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचालन गोमतीनगर से नौ अगस्त से प्रतिदिन करेगा.


पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस आठ अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोरखपुर से 12.30 बजे रवाना होगी. वहीं ट्रेन पीपीगंज से 13.17 बजे, कैम्पियरगंज से 13.32 बजे, आनन्दनगर से 13.45 बजे, सिद्धार्थनगर से 14.22 बजे, शोहरतगढ़ से 14.50 बजे, बढ़नी से 15.37 बजे, तुलसीपुर से 16.10 बजे, झारखण्डी से 16.35 बजे, बलरामपुर से 16.50 बजे, गोंडा से 17.55 बजे, करनैलगंज से 18.23 बजे, जरवल रोड से 18.40 बजे बुढ़वल से शाम 19.00 बजे और बाराबंकी से 19.58 बजे छूटकर रात 20.45 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.

इसी तरह 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस नौ अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोमतीनगर से सुबह 06.10 बजे रवाना होगी. वहीं ट्रेन बाराबंकी से 06.52 बजे, बुढ़वल से 07.18 बजे, जरवल रोड से 07.37 बजे, करनैलगंज से 07.55 बजे, गोंडा से 08.35 बजे, बलरामपुर से 09.23 बजे, झारखण्डी से 09.32 बजे, तुलसीपुर से 10.02 बजे, बढ़नी से 10.35 बजे, शोहरतगढ़ से 10.59 बजे, सिद्धार्थनगर से 11.38 बजे, आनन्दनगर से 12.37 बजे, कैम्पियरगंज से 12.49 बजे और पीपीगंज से 13.12 बजे छूटकर दोपहर 14.30 बजे बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें : फर्नीचर के पैसे मांगने पर दबंग SDM ने व्यापारी के घर पर चलवाया बुलडोजर
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details