लखनऊः प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमती नदी के किनारे गोमती शौर्य स्मारक की स्थापना के लिए छतर मंजिल परिसर का निरीक्षण किया. शौर्य स्मारक के निर्माण आदि को पुरातत्व निदेशालय छतर मंजिल में बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में स्मारक के अनुरक्षण एवं पुर्नउपयोग के संदर्भ में चर्चा हुई और डीपीआर तैयार करने सहित अन्य बिंदुओं पर उन्होंने निर्देश भी दिये.
बैठक के बाद मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति द्वारा कैसरबाग हेरिटेज जोन के तहत स्थित संरक्षित स्मारक गुलिस्ताने इरम एवं दर्शन विलास कोठी का भी निरीक्षण किया. इसके मरम्मत पर चर्चा करते हुए स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसके अनुरक्षण एवं विकास के संदर्भ में सहमति प्रदान की गई.