लखमऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड का चैयरमैन बनने की ख्वाहिश जतायी और कुर्बानी को नाजायज करार दिया.
उन्होंने कहा कि दोबारा शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनने पर वो धार्मिक स्थल यानी मदरसों, दरगाहों और कर्बलाओं में दी जाने वाली कुर्बानी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देंगें. वसीम रिजवी ने मंगलवार को कहा कि बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी देना नाजायज है. इस पैसे से किसी गरीब की मदद की जा सकती है. अरब से आयी कुर्बानी की प्रथा मुसलमान बच्चों के दिलों से रहम निकालने के लिए जिहादियों और कट्टरपंथियों ने शुरू की थी.