लखनऊ. राजधानी में पिछले कई महीनों से शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म (rape of girl) करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने वीडियो बनाकर धर्मांतरण का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवती का आरोप है कि जियाउद्दीन सिद्दीकी से नजदीकी संबंध थे. जिसके बाद जियाउद्दीन ने शादी का झांसा देकर अपने घर बांदा ले जाकर पहले तो दुष्कर्म किया औऱ वीडियो बना लिया. आरोप है कि युवक जान से मारने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा जब इसका विरोध किया तो वीडियो वायरल की धमकी देने लगा. युवती किसी तरह जियाउद्दीन के चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची और घरवालों को आप बीती बताई.