उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शॉर्टसर्किट से घर में लगी आग, बच्ची की जलकर मौत - शॉर्टसर्किट से घर में लगी आग

खड़ौहा गांव में बने खरफूस के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस दौरान एक ढाई साल की बच्ची की जलकर मौत हो गई.

etv bharat
शॉर्टसर्किट से घर में लगी आग

By

Published : Mar 30, 2022, 5:16 PM IST

लखनऊ :कोतवाली क्षेत्र के संत नगर गांव में एक कच्चे मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे गैस सिलेंडर फट गया. इस बीच घर के अंदर सो रही ढाई साल की बच्ची भी आग की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खड़ौहा ग्राम पंचायत के मजरे सन्त नगर गांव में छोटू पुत्र भभूती अपनी पत्नी रुबीना और ढाई साल की पुत्री पायल के साथ कच्ची कोठरी में खरफूस का छप्पर डालकर रहता है. जब दंपति खेत पर काम करने गए तब बच्ची घर पर सो रही थी. दोपहर एक बजे घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे घरेलू सिलेंडर फट गया. इससे घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया.

आग लगने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई. छोटू और उसकी पत्नी को घर में आग लगने की सूचना मिलने पर वह भी आनन-फानन घर पहुंचे. मौके पर पाया कि घर के अंदर उनकी ढाई साल की बेटी पायल जलकर दम तोड़ चुकी थी. छोटू ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत पायल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना से छोटू के घर में अन्न का एक दाना भी नहीं बचा. पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई. पति-पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:यूपी की जानी मानी इस कंपनी में लगी आग, मची भगदड़

इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों से मिली थी. आवश्यक कार्रवाई पूर्णकर बच्ची के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. अबोध बच्ची के जिंदा जल जाने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है. सांत्वना देने के लिए लोग घर पहुंच रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details