उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अब यूपी को मिलेगी मुफ्त राशन की डोज, डबल इंजन की सरकार में 15 करोड़ लाभार्थियों को दोगुने राशन का तोहफा - 15 करोड़ लाभार्थियों को दोगुने राशन

खाद्य विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है. राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल मुफ्त मिलेगा. दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जाएगा.

डबल इंजन की सरकार में 15 करोड़ लाभार्थियों को दोगुने राशन का तोहफा
डबल इंजन की सरकार में 15 करोड़ लाभार्थियों को दोगुने राशन का तोहफा

By

Published : Nov 25, 2021, 10:14 PM IST

लखनऊ.प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को सरकार मुफ्त राशन की डबल डोज देने जा रही है. यूपी के लोगों को दोगुना मुफ्त राशन मिलेगा. योगी सरकार के बाद केंद्र सरकार ने भी पीएमजीकेएवाई के तहत मुफ्त राशन वितरण अभियान को मार्च तक बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब यूपी के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त मिलेगा.

खाद्य विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है. राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल मुफ्त मिलेगा. दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जाएगा. कोविड काल से चल रहे मुफ्त राशन वितरण के जरिए सरकार आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों, मजदूरों को बड़ा सहारा देने की योजना पर काम कर रही है.

महामारी के दौर में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी. इसे देखते हुए सीएम योगी ने 3 नवंबर को अयोध्या में राज्‍य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: वसीम रिजवी बोले- राहुल गांधी की सहमति से मेरा सिर काटने पर रखा इनाम..

अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को दिसंबर से दोगुना राशन वितरण किया जाएगा. अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1,30,07,969 इकाइयां और पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13,41,77,983 इकाइयां प्रदेश में हैं.

के‍ंद्र व राज्‍य सरकार की ओर से कोरोना काल के दौरान शुरू हुए राशन वितरण में अप्रैल 2020 से अक्‍टूबर 2021 तक कुल 122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित कर रिकार्ड कायम किया गया था. इसमें राज्‍य सरकार की ओर से अप्रैल 2020 से अगस्‍त 2021 तक 2339556.740 मीट्रिक टन अनाज वितरित किया गया जबकि पीएमजीकेएवाई के तहत अप्रैल 2020 से अक्‍टूबर 2021 तक 9853889.085 मीट्रिक टन राशन बांटा गया.

प्रदेश सरकार कोरोना काल में गरीब और बेसहारा लोगों का बड़ा संबल बनी है. प्रदेश सरकार ने 80 हजार कोटेदारों के माध्‍यम से राशन वितरण अभियान को हर गरीब व बेसहारा लोगों तक पहुंचाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details