लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नए महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह का लखनऊ में पहला कदम ही संगठन और सरकार के बीच मेल कराने वाला रहा है. धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. धर्मपाल सिंह की यह मीटिंग सीएम योगी से उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर हुई.
महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह (General Secretary Dharampal Singh) ने इस मुलाकात से स्पष्ट संदेश दिया है कि, संगठन और सरकार के बीच आने वाले समय में सामंजस्य बेहतर होगा. उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से मुलाकात करके यह भी स्पष्ट कर दिया है कि, संगठन के सामने वह सरकार को महत्व देंगे. बता दें कि, सुनील बंसल के महामंत्री संगठन रहते हुए उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच सब कुछ ठीक नहीं था.
यह बात तब स्पष्ट हुई, जब सुनील बंसल राष्ट्रीय महामंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ बिना किसी औपचारिक मुलाकात के ही यूपी से विदाई लेकर चले गए. मुख्यमंत्री योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन सुनील बंसल सीएम योगी से मिलने उनके आवास पर नहीं गए थे. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें:बीजेपी विधायक ने की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी, मायावती ने बोला हमला, अपने नेताओं को काबू में रखे भाजपा
महामंत्री धर्मपाल सिंह (General Secretary Dharampal Singh) ने लखनऊ पहुंचते ही सबसे पहले प्रोटोकॉल का पालन किया और वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलने उनके आवास पर गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया और बाद में इस मुलाकात की एक तस्वीर को ट्वीट भी किया. जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि, आने वाले समय में संगठन और सरकार के बीच में पहले से बेहतर को-ऑर्डिनेशन होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:जब अखिलेश यादव से नहीं मिल पाए पूर्व MLC तो जड़ दिया सपा कार्यकर्ता को थप्पड़, वीडियो वायरल