उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने मुख्यमंत्री योगी व मुख्य सचिव से की मुलाकात, दी अहम जानकारी

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को रेल कार्यों से अवगत कराया. वहीं अधिकारियों के साथ संयुक्त वार्ता कर रेल दोहरीकरण की दिशा में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक

By

Published : Jun 9, 2022, 4:29 PM IST

लखनऊः उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल बुधवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लखनऊ मंडल में विकास व निर्माण कार्यों के साथ-साथ समयबद्ध रेल परिचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पहले दिन महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की. राज्य सरकार और रेलवे के आपसी सामंजस्य व सहयोग से पूरे किये जाने वाले रेल कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. महाप्रबंधक ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से भी भेंट की. उन्हें अयोध्या स्टेशन भवन के नवनिर्माण, जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेलखंड के दोहरीकरण, रोड ओवर ब्रिज सहित अन्य परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने पुलिस महानिदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान से भी भेंट की. उन्हें अयोध्या स्टेशन भवन के नवनिर्माण, जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेलखंड के दोहरीकरण, रोड ओवर ब्रिज सहित अन्य परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें : राजधानी की बिजली व्यवस्था बेहतर करें, लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी: प्रमुख सचिव

मंडलीय कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान महाप्रबंधक ने मंडल की तरफ से प्रस्तुत संरक्षा प्रेजेंटेशन में 16 स्टेशनों पर मैकेनिकल इंटरलॉकिंग बदले जाने के प्रस्तुतीकरण को देखा. इसके बाद आरवीएनएल और निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त वार्ता कर रेल दोहरीकरण की दिशा में चल रहे कार्यों की समीक्षा की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details