उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में वरिष्ठ विभूतियों को मिला 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान - उर्दू हिंदी साहित्यकार

नवाबों के शहर लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में 'सलाम लखनऊ सोसाइटी' की ओर से वरिष्ठ विभूतियों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान दिया गया. इसमें कई शायर और उर्दू हिंदी साहित्यकार भी शामिल हुए.

यूपी प्रेस क्लब में वरिष्ठ विभूतियों को गौहर-ए हिन्दू सम्मान दिया गया

By

Published : May 4, 2019, 4:06 AM IST

लखनऊ:शुक्रवार को 'सलाम लखनऊ सोसाइटी' की ओर से शहर के यूपी प्रेस क्लब में वरिष्ठ विभूतियों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान दिया गया. इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सूफी इजहार अली ने बताया कि इस अवार्ड देने का खास मकसद लोगों में एकता बांटना है. उन्होंने कहा कि लोगों में एकता आज के मौजूदा हालात के लिए बेहद जरूरी है. सूफी सय्यद इजहार अली के जश्न के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम को अंजाम देने वाले शख्सियत को 'गौहर-ए हिन्द' अवार्ड से नवाजा गया.

यूपी प्रेस क्लब में वरिष्ठ विभूतियों को गौहर-ए हिन्दू सम्मान दिया गया

वहीं 'गौहर-ए हिन्द' अवार्ड से सम्मानित किए गए विभिन क्षेत्रों से आए लोगों ने मुल्क के अमन और चैन के लिए दुआ की. साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात भी कही.

यूपी प्रेस क्लब में हुए इस प्रोग्राम में कुल 10 लोगों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान से नवाजा गया. इसमें मशहूर शायर वासिफ फारूकी, एहसान आजमी, मेहताब सफीपुरी, अमरपाल और शास्त्री गायक अहमद खान आदि शामिल रहे.

आज के इस प्रोग्राम में लोगों को 'गौहर-ए हिन्द'सम्मान से नवाजा गया है. मुख्तार साहब ने सभी तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि जिसको भी खुदा ने पैदा किया है, उसकी पूरी खिदमत की जानी चाहिए. यह हर इंसान का फर्ज है.

-वासिफ फारूकी, मुख्य अतिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details