लखनऊ:शुक्रवार को 'सलाम लखनऊ सोसाइटी' की ओर से शहर के यूपी प्रेस क्लब में वरिष्ठ विभूतियों को 'गौहर-ए हिन्द' सम्मान दिया गया. इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सूफी इजहार अली ने बताया कि इस अवार्ड देने का खास मकसद लोगों में एकता बांटना है. उन्होंने कहा कि लोगों में एकता आज के मौजूदा हालात के लिए बेहद जरूरी है. सूफी सय्यद इजहार अली के जश्न के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम को अंजाम देने वाले शख्सियत को 'गौहर-ए हिन्द' अवार्ड से नवाजा गया.
वहीं 'गौहर-ए हिन्द' अवार्ड से सम्मानित किए गए विभिन क्षेत्रों से आए लोगों ने मुल्क के अमन और चैन के लिए दुआ की. साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात भी कही.