उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विकास दुबे के सहयोगी प्रभास को 24 घंटे की रिमांड पर कानपुर ले जाएगी पुलिस - up news

गैंगस्टर विकास दुबे का सहयोगी प्रभास और अंकुर.
गैंगस्टर विकास दुबे का सहयोगी प्रभास और अंकुर.

By

Published : Jul 8, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 7:38 PM IST

16:00 July 08

फरीदाबाद अदालत ने दी ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी है. इसके तहत गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी प्रभास को 24 घंटे की रिमांड पर पुलिस कानपुर ले जाएगी. वहीं अन्य 2 आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी पर फरीदाबाद पुलिस को सौंपा गया है.

लखनऊ:गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी प्रभास और उसके दोस्त अंकुर को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने अदालत में पेश किया. साथ ही अंकुर के पिता श्रवण को भी अदालत में पेश किया गया. इस दौरान फरीदाबाद अदालत ने ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी है. इसके तहत गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी प्रभास को 24 घंटे की रिमांड पर पुलिस कानपुर ले जाएगी. वहीं अन्य 2 आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी पर फरीदाबाद पुलिस को सौंपा गया है. आरोपी अंकुर और उसके पिता श्रवण फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में ही रहेंगे. 

दरअसल, सभी आरोपियों को मोहम्मद जकारिया की अदालत में पेश किया. इस दौरान अदालत से ट्रांजिट रिमांड मांगी गई. इस पर अदालत ने मोहर लगा दी. बता दें कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच, उत्तर प्रदेश एसटीएफ और राजस्थान क्राइम ब्रांच ने संयुक्त ऑपरेशन कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने विकास दुबे के घर पर चस्पा की नोटिस

Last Updated : Jul 8, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details