प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी (Mukhtar Ansari Wife Afshan Ansari) पर गैंगस्टर एक्ट के मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने इसके लिए सरकार को दो सप्ताह का समय दिया है.
यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति शिव शंकर प्रसाद की खंडपीठ ने अफशां अंसारी के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय को सुनकर दिया. एडवोकेट उपाध्याय के अनुसार खंडपीठ इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सुनवाई कर रही है. याची का कहना है कि उसके खिलाफ मऊ के दक्षिणी टोला पुलिस थाने में 31 जनवरी 2022 को दर्ज गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर गलत है.