लखनऊ: रोडवेज अफसरों ने बुधवार को शहर में भीषण ठंड को देखते हुए आलमबाग बस स्टेशन पर एक खास तरह की पहल की. चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस स्टेशन पर यात्रियों को मुफ्त में चाय पिलाई. चाय से यात्रियों को रोडवेज के साथ कनेक्ट करना इसकी वजह बताई गई.
लखनऊ: सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की अनोखी पहल, बस यात्रियों को मुफ्त वितरित कराई चाय - uttar pradesh road transport corporation
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा आलमबाग बस स्टेशन पर यात्रियों को मुफ्त में चाय पिलाई गई. चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को चाय वितरित कराई.
यात्रियों को चाय वितरित करते एआरएम.
चारबाग डिपो के एआरएम ने की अनोखी पहल.
एआरएम ने की पहल
- बुधवार को चारबाग बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने अनोखी पहल की.
- इस पहल के तहत करीब 90 यात्रियों को मुफ्त में चाय वितरित की गई.
- उन्होंने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को चाय वितरित कराई.
- एआरएम अमरनाथ सहाय की यह पहल यात्रियों को काफी पसंद आई.
इसे भी पढ़ें- छात्रों के साथ संवाद स्थापित करें, संकाय को विश्वास में लें JNU वीसी : MHRD