लखनऊ:बंथरा पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड से फर्जी तरीके से लाखों रुपए शॉपिंग करने वाले बंटी बबली को गिरफ्तार कर लिया. इन्होंने बैंक से धोखाधड़ी करके नई एक्सयूवी गाड़ी, सोने चांदी के जेवरात और कई दूसरी महंगी चीजें भी खरीदी थीं.
लखनऊ बंथरा थाना पुलिस ने 76.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में करण शर्मा और महिला अचल सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड से फर्जी तरीके से 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच 76.20 लाख रुपये की खरीदारी की.
प्रभारी निरीक्षक बंथरा अजय प्रताप सिंह ने बताया कि करण शर्मा पुत्र राम किशोर और अंचल सिंह पत्नी कर्म शर्मा उन्नाव के कंचनपुर के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों पुलिस को बताया कि बनी में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा के खाता नंबर 3838.980.451 के डेबिट कार्ड में 17 दिसंबर को मात्र 1,938 रुपए शेष थे.
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में दुष्कर्म के बाद हत्या, 7 साल की बच्ची की मां मांग रही इंसाफ
दोनों ने अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से कई स्थानों से दिनांक 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच करीब 76.20 लाख रुपये की करण शर्मा एवं अंचल सिंह पत्नी कर्म शर्मा ने धोखाधड़ी से खरीदारी की थी. इन रुपयों से एक्सयूवी गाड़ी, सोने चांदी के कीमती जेवरात, मोबाइल फोन और दो लाख रुपए निकाले गए. दोनों के पास से अपाचे मोटरसाइकिल, यूको बैंक का 5.50 लाख रुपये का चेक, एक जोड़ी पायल व अन्य सामान बरामदगी की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप