लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में आम आदमी पार्टी को मंगलवार को मजबूती मिली. प्रदेश कार्यालय में चार दलों का आम आदमी पार्टी में विलय हो गया. पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दूसरे दलों के पदाधिकारियों को उनके समर्थकों के साथ आप की सदस्यता ग्रहण करायी और चार दलों के आप में विलय की घोषणा की.
संयुक्त जनादेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव, सबका दल यूनाइटेड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा, राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह और समान अधिकार पार्टी के मोहम्मद हुसैन खान ने पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ आप की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर यूपी प्रभारी संजय सिंंह ने कहा कि इन दलों की प्रदेश के कई क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर अच्छी पकड़ है. इनका विलय होने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिली है. इससे संगठन और भी मजबूत हो गया है. लोग तेजी से आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. सूबे की राजनीति में बदलाव जरूरी है. मुद्रा नहीं मुद्दों की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी ही प्रदेशवासियों के लिए फ्री बिजली, रोजगार, सुरक्षा आदि का प्रबंध करने का सामर्थ्य रखती है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंंह और प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी भी मौजूद थे.