लखनऊ: काकोरी में बुजुर्ग की हत्या के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार (four arrested elderly murdered in Kakori Lucknow) कर लिया. रविवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था. झगड़े में बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी थी.
झगड़े में (elderly murdered in Kakori Lucknow) रामशंकर की बेटी को पिता बचाने में गंभीर घायल हो गई थी. उसकी हालत में अब सुधार हो गया है. काकोरी के कस्बा चौकी क्षेत्र के बिगहु गांव निवासी मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी. इसमें बताया था कि रविवार को रामशंकर यादव सुबह घर के बाहर बैठे हुए थे. इस बीच पड़ोसी और भतीजे से पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज शुरू हो गयाी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दबंगों ने पीटना शुरू कर दिया. रामशंकर ने इसका विरोध किया, तो उस पर लाठी डंडों से हमला किया गया. इससे रामशंकर की मौत हो गई.
पढ़ें-औरैया में लड़के का शव भूसे के ढेर से बरामद, तीन दिन से था लापता