लखनऊ : निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ( निषाद पार्टी ) का मंगलवार को 7वां स्थापना दिवस है. पार्टी अध्यक्ष व योगी सरकार में कैबिनट मंत्री संजय निषाद ने इस मौके पर कहा कि हमने 70 सीटों पर चुनाव लड़ने से शुरुआत की थी, हालांकि उस वक्त हम एक भी सीटें नहीं जीत सके, लेकिन आज 11 सीटें जीती हैं. निषाद ने कहा कि आज हमें भाजपा शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में मछुआ समाज का आरक्षण जल्द ही हमको मिलेगा.
7वां स्थापना दिवस : मंत्री निषाद बोले, जल्द मिलेगा मछुआ समाज को आरक्षण
संजय निषाद ने सरकारी आवास विक्रमादित्य मार्ग में पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें रजिस्ट्रेशन मिला था, इसके लिए हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई.
संजय निषाद ने सरकारी आवास विक्रमादित्य मार्ग में पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें रजिस्ट्रेशन मिला था, इसके लिए हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई. उत्तर प्रदेश राज्य के जिलों समेत हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में स्थापना दिवस समारोह मनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया था कि निषाद समाज को आगे लेकर जाएंगे. इसलिए देश में निषाद समाज के हकों के लिए हम लोगों ने लड़ाई लड़ी.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने संविधान में मिले हुए अधिकारों से हम लोगों को वंचित रखा था. देश को आजाद कराने वाली मछुआ कौम को आजादी के बाद ही अनुसुचित जाति में रखा गया, लेकिन अचानक बिना किसी कारण के 1992 में केंद्र सरकार ने बिना संसद में किसी बहस के अनूसुचित जाति से निकाल बाहर कर दिया. निषाद मतदाताओं को केवल राजनीति के अंदर मोहरा समझा गया है.
यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट की बैठक में 16 प्रस्ताव पास, नई डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पॉलिसी मंजूर
निषाद ने कहा कि ये हम लोगों का सौभाग्य है कि जब हम अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं तब पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बीस हजार करोड़ रुपए हमारे समुदाय के लिए मोदी सरकार ने दिये हैं. मोदी की योजनाओं से आज हमारा समुदाय मुख्य धारा से जुड़ रहा है. कभी पिछड़ी से अनूसुचित तो कभी अनुसूचित से पिछड़ी में डालकर फुटबॉल बनाने का काम किया है. आज हमें भाजपा शीर्ष नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में मछुआ समाज का आरक्षण जल्द ही हमको मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप