उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी विधान परिषद के पूर्व सदस्य अवैध हथियार के साथ रांची में गिरफ्तार

रांची के सिल्ली-गोला रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलया जा रहा था. इसी दौरान यूपी के पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद के वाहन की तलाशी ली गई तो उनके कार से एक रिवाल्वर, एक दर्जन कारतूस के साथ 4.31 लाख रुपए बरमाद किए गए.

यूपी विधान परिषद.
यूपी विधान परिषद के पूर्व सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद.

By

Published : Dec 6, 2019, 10:07 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए स्टैटिक सर्विलांस टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान परिषद सदस्य (एक्स एमएलसी) कुंवर जयेश प्रसाद को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

वाहन चेकिंग अभियान
जानकारी के अनुसार रांची के सिल्ली-गोला रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान जब यूपी के पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद के वाहन को जांच के लिए रोक कर तलाशी ली गई तो उनके कार से एक रिवाल्वर, एक दर्जन कारतूस के साथ 4.31 लाख रुपए बरमाद किए गए. जांच के क्रम में बरामद हथियार के बारे में जयेश प्रसाद कोई भी कागजात जांच टीम के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- आग लगने के बाद विधानसभा भवन में काम बंद, मायूस होकर लौटे मजदूर

चेकिंग के दौरान गिरफ्तार
कुंवर जयेश प्रसाद निवास खिरनीबाग जिला-शाहजहांपुर (उ.प्र.) के निवासी हैं. उन्हें सिल्ली-गोला रोड में फ्लाइंग स्क्वाड टीम की ओर से गेदेबीर, स्टैटिक सर्विलांस टीम चेक पोस्ट सिल्ली के पास बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: योगी से नहीं संभल रहा उत्तर प्रदेश, संभालें अपना गोरखपुर: अजय कुमार लल्लू

फ्लाइंग स्क्वाड टीम के मजिस्ट्रेट बीपीओ मंतोष कुमार और एएसआई अनूप एक्का ने मिलकर उन्हें चेकिंग के दौरान धर दबोचा. कुंवर जयेश प्रसाद पर आर्म एक्ट 1959 की धारा 3, 20, 21, 25(1-B) के तहत सिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

हथियार सहित शराब बरामद
पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गाड़ी से एक 22 बोर का रिवाल्वर , 22 बोर रिवॉल्वर के पांच कारतूस, 30 बोर राइफल के 10 कारतूस, एक भुजाली (27से.मी.) और 750 मिली की ब्लैक लेबल व्हिस्की की बोतल बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details