लखनऊ:पूर्वसपा विधायक व उनके बेटे पर एक महिला को ठगने का आरोप लगा है. जमीन देने के नाम पर, उसके नाम से किसी और जमीन का बैनामा कर दिया. जब पीड़ित महिला ने अपना रुपया वापस मांगा तो पहले पूर्व विधायक ने टरकाया लेकिन बाद में पूर्व विधायक और उसके बेटे ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. महिला का आरोप है कि पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
थाना माल के बदौया गांव की रहने वाली अनिता सिंह ने बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है. पूरे घर की कमाई से उन्होंने एक हजार स्क्वायर फीट जमीन जानकीपुरम विस्तार निवासी पूर्व विधायक इंदल रावत के बेटे पंकज रावत से जानकीपुरम के रसूलपुर कायस्थ गांव में 2019 में ली थी. इसका बैनामा पंकज ने 1 मार्च 2019 को किया था. आरोप है कि जब वो जमीन पर निर्माण करवाने के लिए खुदाई करवा रही थीं, तभी प्लाट का कथित मालिक आया और उसने निर्माण का विरोध किया. पीड़ित महिला ने पूर्व विधायक इंदल रावत के बेटे पंकज को फोन किया तो वो मौके पर आया और आश्वासन दिया कि जमीन का बैनामा उसने गलती से कर दिया. यह जमीन उसकी नहीं है और वह दूसरी जगह उतनी ही जमीन देगा. इसके बाद पीड़ित महिला ने आश्वासन पर खुदाई तो रोक दी लेकिन पंकज व उसके पिता उसको टरकाते रहे.
ये भी पढ़ें- UP ATS ने की बड़ी कार्रवाई, अंतररार्ष्ट्रीय मानव तस्करी गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने प्लॉट की कुल कीमत का पूरा भुगतान पहले ही पंकज को कर दिया था. इसके बाद जब लगातार पंकज और इंदल कुमार रावत उसे टरकाने लगे तो उसने जानकीपुरम थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. महिला ने कई बड़े अफसरों को भी इस मामले की जानकारी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. महिला ने बताया कि आरोपी उसे चार महीने से आश्वासन देकर टरका रहा है.