लखनऊ:देश आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 31वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा रहा है. साल 1991 में आज के ही दिन बम धमाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. लखनऊ में आज कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. राजधानी के कालिदास चौराहे पर स्थित राजीव गांधी की मूर्ति पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को याद करते हुए एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की. वह एक दयालु व्यक्ति थे. वो मेरे और प्रियंका के लिए एक अद्भुत पिता थे. उन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का मूल्य सिखाया. मुझे उनकी बहुत याद आती है. हम दोनों ने साथ में जो समय बिताया है मैं उसे याद करता हूं.