उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

31वीं पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, लखनऊ में कई जगह कार्यक्रम - etv bharat up news

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शनिवार को 31वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. लखनऊ के कालिदास चौराहे पर स्थित राजीव गांधी की मूर्ति पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

etv bharat
लखनऊ में याद किये गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

By

Published : May 21, 2022, 4:23 PM IST

लखनऊ:देश आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 31वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहा रहा है. साल 1991 में आज के ही दिन बम धमाके में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. लखनऊ में आज कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. राजधानी के कालिदास चौराहे पर स्थित राजीव गांधी की मूर्ति पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को याद करते हुए एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की. वह एक दयालु व्यक्ति थे. वो मेरे और प्रियंका के लिए एक अद्भुत पिता थे. उन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का मूल्य सिखाया. मुझे उनकी बहुत याद आती है. हम दोनों ने साथ में जो समय बिताया है मैं उसे याद करता हूं.

पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कांग्रेसी नेता

इसे भी पढ़े-पूर्व PM राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी, सोनिया समेत कइयों ने दी श्रद्धांजलि

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था. राजीव गांधी की सोनिया गांधी से साल 1968 में शादी हुई थी. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के दो बच्चे हैं, जिनका नाम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details