उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व प्रधानमंत्री के भतीजे ने मुख्यमंत्री से की एलडीए अफसर की शिकायत, लगाये ये आरोप - complains to UP CM

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के भतीजे और भाजपा एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को की गई शिकायत में रविशंकर सिंह ने कहा है कि अपर सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

एमएलसी रविशंकर सिंह
एमएलसी रविशंकर सिंह

By

Published : Jul 22, 2022, 6:16 PM IST

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के भतीजे और भाजपा के एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को की गई शिकायत में रविशंकर सिंह ने कहा है कि अपर सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, इसलिए उनका ट्रांसफर लखनऊ विकास प्राधिकरण से कर देना चाहिए. इस मामले में अपर सचिव ज्ञानेंद्र शर्मा का कहना है कि चिट्ठी क्यों लिखी गई है उनको इस बात की कोई जानकारी नहीं है. इस मामले में प्रमुख सचिव आवास ने जांच का आदेश दिया है.

बलिया के रहने वाले रविशंकर सिंह पप्पू पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के भतीजे हैं. रविशंकर 2017 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. जिसके बाद में उनको एमएलसी भी बनाया गया. उन्होंने ज्ञानेन्द्र वर्मा पर आरोप लगाया है कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सरकारी धन की बंदरबांट कर रहे हैं, इसलिए उनका ट्रांसफर लखनऊ विकास प्राधिकरण से किया जाना चाहिए. उन्होंने 6 जुलाई को चिट्ठी लिखी थी जो अब वायरल हो रही है.

मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मंत्री दिनेश खटीक, क्या सच में दूर हो गई नाराजगी?
इस मामले में एलडीए के अवर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा का कहना है कि इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है कि किस वजह से उनकी शिकायत की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details