सुलतानपुर:पूर्व राष्ट्रीय सचिव मेराज अहमद ने अपनी हत्या की आशंका जतायी थी. उन्होंने पूर्व सांसद पर ताहिर खान पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता तहसीलों में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय सचिव मेराज अहमद की पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान से नोकझोंक हो गई. बस स्टेशन पर गाली-गलौच और विवाद के बाद सांसद के भाइयों ने समर्थकों के साथ मेराज अहमद की धुनाई कर दी.
इसके बाद अपने समर्थकों के साथ मेराज अहमद नगर कोतवाली पहुंचे. उन्होंने मारपीट के मामले को लेकर पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी. इस तहरीर के आधार पर नगर कोतवाल संदीप राय ने कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस ने पूर्व सांसद ताहिर खान के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया. इस वाकये से सुलतानपुर में समाजवादी पार्टी की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ गयी.