उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

'हाथ' छोड़ 'साइकिल' पर सवार हुईं पूर्व सांसद अन्नू टंडन

उन्नाव से पूर्व सांसद अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में अन्नू टंडन ने सोमवार को पार्टी ज्वाइन की.

etv bharat
पूर्व सांसद अन्नू टंडन सपा में शामिल

By

Published : Nov 2, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 5:41 PM IST

लखनऊ: उन्नाव से पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने सोमवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया. इस दौरान अन्नू टंडन के सहयोगी अंकित परिहार शशांक शेखर, शुक्ला वीर प्रताप सिंह सहित लगभग 150 समर्थक भी सपा में शामिल हुए. सपा में शामिल होने पर पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद अन्नू टंडन का स्वागत किया. वहीं अन्नू टंडन ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया.

सपा कार्यालय, लखनऊ

'अखिलेश यादव के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर ज्वाइन की सपा'

इस मौके पर अन्नू टंडन ने कहा कि, मैं लगभग 15 साल तक कांग्रेस में रहकर लोगों की सेवा की है. लेकिन, अब जब मैं समाजवादी पार्टी में शामिल हो रही हूं, तो बाहर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. ऐसे में मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने समाजवादी पार्टी क्यों ज्वाइन कि, मेरे समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के पीछे मुख्य कारण अखिलेश यादव हैं. मैं अखिलेश यादव के व्यक्तित्व से प्रभावित हूं और मुझे लगता है कि अखिलेश यादव में वह सभी क्षमता है, जिसकी मदद से उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाया जा सकता है. इसलिए समाजवादी पार्टी को मजबूती देने के लिए मैं अपने डेढ़ सौ समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुई हूं.


'राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से नहीं कोई नाराजगी'

इसके साथ ही अन्नू टंडन ने कहा कि मुझे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से कोई नाराजगी नहीं है. उत्तर प्रदेश में जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई है वह काम नहीं करना चाहते, सिर्फ हाईलाइट होना चाहते हैं. हम लगातार जनता के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में हमारे काम का उचित प्रभाव दिखे इस बात को ध्यान में रखते हो समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया है और अब हम पूरी ताकत से अखिलेश यादव को प्रदेश का फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे.

'समाजवादी पार्टी लगातार जोड़ने का कर रही काम'

वहीं, मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार लोगों को जोड़ने का काम कर रही है और समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों का प्यार बढ़ रहा है. अन्नू टंडन जी का मैं पार्टी में स्वागत करता हूं और मुझे उम्मीद है कि इनके आने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी.

सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार की भाषा सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सरकार की मंशा कैसी है. आवाज उठाने वालों के खिलाफ सरकार लगातार मुकदमे दर्ज कर रही है. ऐसा नहीं है कि जो सरकार दूसरों के साथ कर रही है, ऐसा उनके साथ नहीं हो सकता. सरकार बदलती रहती है अगर आज हमारी सरकार होती तो क्या आजम खान जेल में होते. साथ ही इस दौरान अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस के मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने का काम किया.

'मायावती के बयान पर बोले अखिलेश, हम किसी के विरोधी नहीं'

समाजवादी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी को दलित विरोधी बताया था. इस पर सफाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और लोहिया के विचारों पर चलने वाले लोग हैं. हम सभी को साथ में लेकर चलते हैं. नफरत फैलाने का काम भाजपा का है. इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहा है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details