लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला शनिवार की शाम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने के दौरान शारदा प्रताप शुक्ला ने ऐलान किया कि वह एक लक्ष्य लेकर चल रहे हैं कि उनको अखिलेश यादव को बर्बाद कर देना है. उन्होंने सरोजिनी नगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और ईडी में पूर्व अधिकारी राज राजेश्वर सिंह को अपना दामाद बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लखनऊ और उन्नाव क्षेत्र में सभी सीटों को जिताने के लिए अपनी पूरी दम लगा देंगे.
शारदा प्रताप शुक्ला के साथ में उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शुक्ल ने भी भाजपा में ज्वाइन किया. सतीश कुमार शुक्ला उन्नाव से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे थे. इस मौके पर शारदा प्रताप शुक्ला ने अखिलेश यादव को जमकर घेरा उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुझे टिकट ना देते तो कोई बात नहीं थी एक बार आकर मिल ही लेते मगर अब मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं उनको बर्बाद कर दूंगा.
इसे भी पढ़ेंःआगरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, कहाः व्यक्ति विशेष हो सकता है, पार्टी कभी खराब नहीं होती