लखनऊ: राजधानी में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता शंखलाल मांझी के छोटे बेटे आकाश के पिस्टल साफ करते समय गोली लग गयी है. गोली माझी के बेटे के सीने में लगी है. फिलहाल घायल अवस्था में आकाश मांझी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी के बेटे को लगी गोली, घर में पिस्टल साफ करते वक्त हुआ हादसा - थाना गोमती नगर विस्तार
21:24 August 06
लखनऊ में पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी के बेटे को लगी गोली
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
विभूतिखंड इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा के मुताबिक, गोमतीनगर विस्तार थाना अंतर्गत वरदान खंड में पूर्व मंत्री शंखलाल माझी का परिवार रहता है. शनिवार शाम करीब 8:30 बजे शंखलाल का छोटा बेटा 27 वर्षीय आकाश लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहा था. तभी अचानक पिस्टल गिर गयी और फायर हो गयी. गोली आकाश के सीने के बाएं हिस्से को चीरते हुए आर- पार हो गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप