उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी पर अवैध कब्जे का आरोप, जांच शुरू - पूर्व बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी

यूपी के पूर्व बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी पर रानीखेत में जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. आरोप है कि डंपी ने सिवालमटियाली गांव में जमीन खरीदी, लेकिन इसके अलावा ग्रामीणों की जमीन भी हड़प ली. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

etv bharat
यूपी के पूर्व बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी

By

Published : Jun 30, 2022, 8:09 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 11:45 AM IST

लखनऊ/अल्मोड़ाःउत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर उत्तराखंड में जमीन कब्जाने का आरोप है. आरोप है कि डंपी के लोगों ने रानीखेत में जमीन खरीदी और अपनी जमीन के अलावा ग्रामीणों की जमीन पर भी कब्जा कर लिया. पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से विधानसभा सदस्य फिर बसपा में सांसद रहे अकबर अहमद डंपी ने रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखंड के सिवालमटियाली गांव में जमीन खरीदी. डंपी पर ग्रामीणों का आरोप हैं कि उन्होंने जितनी जमीन खरीदी, उससे ज्यादा जमीन पर घेराबंदी कर कब्जा कर लिया है. जमीन कब्जाने के आरोप में डीएम ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को जांच के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में आज 124 कम्पनियां देंगी 27133 पोस्ट पर प्लेसमेंट, यह दस्तावेज लाने हैं ज़रूरी

वहीं, मामले को लेकर बुधवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. यह मामला एक दशक पहले का बताया जा रहा है. स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक कुमार सानू के मुताबिक, अकबर अहमद डंपी ने साल 2007 से 2010 के बीच यहां पर जमीन खरीदी है. ग्रामीणों का कहना है कि अकबर अहमद डंपी (Former BSP MP Akbar Ahmad Dumpy) ने अपनी जमीन के अलावा घेराबंदी कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. वहीं जिसकी शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 30, 2022, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details