लखनऊ/अल्मोड़ाःउत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर उत्तराखंड में जमीन कब्जाने का आरोप है. आरोप है कि डंपी के लोगों ने रानीखेत में जमीन खरीदी और अपनी जमीन के अलावा ग्रामीणों की जमीन पर भी कब्जा कर लिया. पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से विधानसभा सदस्य फिर बसपा में सांसद रहे अकबर अहमद डंपी ने रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखंड के सिवालमटियाली गांव में जमीन खरीदी. डंपी पर ग्रामीणों का आरोप हैं कि उन्होंने जितनी जमीन खरीदी, उससे ज्यादा जमीन पर घेराबंदी कर कब्जा कर लिया है. जमीन कब्जाने के आरोप में डीएम ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को जांच के निर्देश दिए हैं.