लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कार्यक्रम में मुख्य नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. रक्षा क्षेत्र में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में उनकी नियुक्ति करके रक्षा क्षेत्र से जुड़े उनके अनुभव का फायदा सरकार लेना चाहती है.
पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में मुख्य नोडल अधिकारी बने - मुख्य नोडल अधिकारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कार्यक्रम में मुख्य नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.
रक्षा सेवाओं के साथ चार दशक तक काम करने वाले पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के अनुभवों का लाभ मिलेगा और इस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के कामकाज की मॉनिटरिंग भी बेहतर ढंग से कराई जा सकेगी. इन्हीं सब को देखते हुए राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण नियुक्ति यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में मुख्य नोडल अधिकारी के रूप में की है. उल्लेखनीय है कि आरकेएस भदौरिया की भागीदारी यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगी. वह भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख हैं, जो स्वदेशी रक्षा उद्योग का समर्थन करने और रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मा निर्भरता को लेकर अब आगे इस नई भूमिका में काम करेंगे.
यह भी पढ़ें : नए साल में आठ देशों के मेहमान करेंगे काशी दर्शन, स्वागत की यह है तैयारी