उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ट्रिनिटी मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज - उत्तर प्रदेश न्यूज़

लखनऊ में कोर्ट के आदेश पर ट्रिनिटी मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया. कंपनी पर निवेश के नाम पर लोगों का लाखों रुपया हड़पने का आरोप है.

case lodged against trinity multistate co-operative
case lodged against trinity multistate co-operative

By

Published : Jul 23, 2021, 12:27 PM IST

लखनऊ: कोर्ट के आदेश के बाद ट्रिनिटी मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ विकास नगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया. आरोप है कि कंपनी ने निवेश के नाम पर लोगों की खून पसीने की कमाई हड़प ली. इसकी शिकायत संत कबीर नगर निवासी अहमद हुसैन ने पहले विकास नगर थाने में की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके साथ निवेश के नाम पर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई. पुलिस ने जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो वो कोर्ट चले गए. इसे लेकर कोर्ट ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच शुरू की.

अहमद हुसैन ने बताया कि विकास नगर में ट्रिनिटी मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी का कार्यालय है. उनको सोसाइटी में आरडी, एफडी, दैनिक जमा योजना सहित कई योजनाओं के तहत लोगों से निवेश कराने के लिए मगहर ब्रांच का कलेक्शन एजेंट बनाया गया था. सोसायटी ने ऐसे ही कई जिलों में ब्लॉक स्तर पर एजेंट बनाए थे. कंपनी ने लोगों से अलग-अलग योजनाओं में पैसा निवेश कराया. अहमद हुसैन ने कहा कि उनसे भी 24 लाख रुपये निवेश के नाम पर लिए गए. इसके बदले में सोसाइटी की तरफ से उन्हें रसीद व अन्य दस्तावेज दिए गए.

आरोप है कि निवेश की अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें रुपया वापस नहीं लौटाया गया. उन्होंने जब सोसाइटी से संपर्क किया तो सोसायटी के कर्मचारियों ने टालमटोल शुरू कर दी. उसके कुछ दिनों बाद सोसाइटी ने रुपया देने से साफ इनकार कर दिया. अहमद हुसैन ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उन्हें धमकी दी गई.


इंस्पेक्टर विकासनगर आनंद कुमार तिवारी का कहना है कि अहमद हुसैन ने कोर्ट में केस दायर किया था. उसके बाद ही कोर्ट ने आदेश दिया. आदेश के अनुसार ट्रिनिटी मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोसायटी के एमडी रामकेश शर्मा, माया त्रिवेदी, प्रशांत रंजन श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, गोपाल सिंह, संतोष अग्रहरि, अनूप शर्मा, अरविंद पांडे, विजय शंकर गुप्ता, शकुंतला, बजरंगी पाठक और अरुण कुमार शर्मा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया की मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्य सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details