लखनऊ: केजीएमयू की नर्सें (KGMU Nurse) अब मरीजों के साथ-साथ पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का भी काम करेंगी. पीड़ितों के सबूतों को कैसे सुरक्षित रखा जाए, उनके नमूनों को कहां से एकत्रित किया जाएं? इसकी ट्रेनिंग नर्सों को दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि यहां कि नर्सों को फॉरेंसिक की ट्रेनिंग (Forensic Training KGMU) दी जाएंगी. इसकी जानकारी केजीएमयू दंत संकाय (KGMU Dental Faculty) में फॉरेंसिक ऑडोंटोलॉजी यूनिट की प्रमुख डॉ. शालिनी गुप्ता ने दी.
सोमवार (31 जनवरी) को केजीएमयू (King George's Medical University) में फॉरेंसिक नर्सिंग विषय पर वर्कशॉप (Forensic Nursing Workshop) चलाया गया. इस वर्कशॉप के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. शालिनी गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान नर्सों को रेप, चाइल्ड अब्यूज, पीड़ित की मृत्यु समेत कई मामलों में सबूत जुटाने के तौर-तरीके सिखाएं जाएंगे. साथ ही एहतियात बरतकर इलाज की बारीकियां भी बताई जाएंगी. उन्होंने बताया कि केजीएमयू ने नर्सिंग के पाठ्यक्रम में भी फॉरेंसिक साइंस को शामिल किया है.