उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में तीन साल तक लगेंगी फोरेंसिक साइंस की क्लासेस, एमओयू साइन - गुजरात के रीजनल सेंटर कैम्पस

छात्रों को अब राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर में पढ़ाई करने के लिए फोरेंसिक साइंसेज इंस्टीट्यूट के निर्माण होने का इंतजार नहीं करना होगा. डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अगले तीन वर्षों के लिए क्लासेस शुरू हो सकेंगी.

एमओयू साइन
एमओयू साइन

By

Published : Aug 4, 2022, 9:25 PM IST

लखनऊ : छात्रों को अब राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर में पढ़ाई करने के लिए फोरेंसिक साइंसेज इंस्टीट्यूट के निर्माण होने का इंतजार नहीं करना होगा. डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में अगले तीन वर्षों के लिए क्लासेस शुरू हो सकेंगी. इसके लिए गृह विभाग ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के साथ गुरुवार को एमओयू साइन किया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंसेज (UP Institute of Forensic Sciences), लखनऊ के कैम्पस में ही राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर, गुजरात के रीजनल सेंटर कैम्पस के स्थाई भवन का निर्माण होना है. हालांकि अभी इंस्टीट्यूट के ही निर्माण होने में समय बाकी है, ऐसे में गृह विभाग ने लखनऊ में डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के चिन्हित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के भवन को तीन साल के लिए निशुल्क लेने का फैसला किया है. इसको लेकर गृह विभाग व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के बीच लोक भवन में एक एमओयू साइन किया गया.
यह भी पढ़ें : KMC University: कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने बढ़ाई कोर्सों की फीस, जानिए कितनी महंगी हुई यहां पढ़ाई
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, निदेशक दिव्यांगजन एवं संशक्तीकरण विभाग सत्य प्रकाश पटेल, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कैंपस डायरेक्टर इंचार्ज नीरज कुमार, विशेष सचिव गृह राजेश कुमार राय मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details