उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर अब देना पड़ेगा पांच हजार का जुर्माना, ग्राहक यहां सीधा कर सकेंगे शिकायत

ग्राहकों द्वारा मिठाई खरीदने के दौरान दुकानदारों द्वारा मिठाई के साथ डिब्बे तौलने पर अब दुकानदारों को जुर्माना देना पड़ सकता है. खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जहां शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखकर कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2022, 2:46 PM IST

लखनऊ:दुकानदार अगर मिठाई खरीदने पर उसके साथ आप को डिब्बा भी तौल के दे रहा है तो सतर्क हो जाइए. यह गलत है और आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर अब दुकानदार को पांच हजार रुपया तक जुर्माना देना पड़ सकता है. दुकानदारों के इस घपलेबाजी को रोकने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से बकायदा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जहां आप इसकी सीधी शिकायत कर सकते है और विभाग द्वारा ऐसे दुकानदारों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

सामानों की घटतौली की शिकायत को लेकर सरकार काफी गंभीर है. घटतौली करने वालों के खिलाफ सरकार के निर्देश पर बाट-माप सरंक्षण विभाग ने कार्रवाई की रणनीति बनाई है. बाजार में सामान खासकर मिठाई लेते समय काफी दुकानों पर देखा जाता है कि जितनी महंगी मिठाई होती है, उतना ही डिब्बे का मूल्य लग जाता है. यह खेल काफी समय से चल रहा है. खासकर त्योहारों के समय मिठाई की मांग बढ़ने पर मिठाई के साथ डिब्बे तौलने के इस खेल से दुकानदारों को खूब फायदा होता है. जैसे डिब्बे का वजन अगर 50 से 100 ग्राम है तो ग्राहक को डिब्बे के वजन के बराबर कम मिठाई मिलती है. जिससे ग्राहक को दो या तीन पीस मिठाई कम तौली जाती है.

ये भी पढ़ें-Azadi Ka Amrit Mahotsa: वाराणसी में 200 फीट ऊंचाई पर लहराएगा तिरंगा

सरकार द्वारा अभियान चलाकर घटतौली करने वालों ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया है. अगर दुकानदार गत्ते के डिब्बे में या फिर किसी भी दुकान पर ग्राहक को कम सामान देता है तो ग्राहक टोल फ्री नंबर अथवा सीधा कार्यालय पर जाकर कार्रवाई कर सकते हैं. उपभोक्ता खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18001800150 और उपभोक्ता संरक्षण बाट-माप विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805512 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत के बाद पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details