उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी का ट्विटर पर जलवा, फॉलोअर्स की संख्या हुई एक करोड़ - सीएम योगी न्यूज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सोमवार को सीएम योगी के ट्विटर अकाउंट @myogiadityanath पर फॉलोवर्स की तादात 10 मिलियन से ज्यादा हो गई है.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 16, 2020, 1:08 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना काल में आम जन की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ-साथ विरोधियों से दो-दो हाथ करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्विटर फैन फॉलोइंग ने एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सोमवार को सीएम योगी के ट्विटर अकाउंट @myogiadityanath पर फॉलोवर्स की तादात 10 मिलियन से ज्यादा हो गई है.

सबसे खास बात यह है कि सभी फॉलोवर पूरी तरह ऑर्गेनिक हैं. देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (58.5 मिलियन) और गृह मंत्री अमित शाह (28.8 मिलियन), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (17.4 मिलियन), राहुल गांधी (14.7 मिलियन) और अरविंद केजरीवाल के (19.4 मिलियन) फालोवर्स हैं. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा (2.3 मिलियन) सीएम योगी से काफी पीछे हैं.

प्रियंका गांधी के ट्विटर पर 2.3 मिलियन फॉलोवर हैं.

अपनी विशिष्ट कार्यशैली के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17 सितंबर 2015 को ट्विटर की नई दुनिया में उपस्थिति दर्ज कराई थी. 21 मई 2016 से यह नियमित सुचारू रूप से सक्रिय हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद 22 मार्च 2017 को उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर से वेरीफाइड हुआ. सीएम योगी का ट्विटर हैंडल @myogiadityanath है, जिसमें m का अर्थ महंत है.

पीएम मोदी के ट्विटर पर 58.5 मिलियन फॉलोवर हैं.

बता दें कि सीएम योगी वर्तमान में नाथ पंथ के मुखिया हैं. नाथ पंथ के सबसे बड़े मंदिर गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं. फेसबुक पर सीएम योगी के करीब 62 लाख 71 हजार 656 फालोवर्स हैं. पांच साल से कम समय में एक करोड़ फालोवर्स का जुड़ना सीएम योगी की लोकप्रियता का परिचायक माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details