लखनऊ: लखनऊ के 5000 लोगों का आवास का सपना अगले 2 से 3 महीने में पूरा हो जाएगा. बसंत कुंज और शारदा नगर विस्तार योजना में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के प्रधानमंत्री आवास लगभग तैयार हो चुके हैं. इनमें एलडीए कब्जा देने की तैयारी कर रहा है. जिसके साथ ही रजिस्ट्री भी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा देवपुर पारा योजना में भी हजारों फ्लैटों में बहुत जल्दी लखनऊ विकास प्राधिकरण कब्जा देगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शारदा नगर विस्तार और बसंत कुंज योजना में करीब 5000 प्रधानमंत्री आवास हो का निर्माण किया था. लगभग 300 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल के इन फ्लैटों की कीमत वैसे तो 6.50 लाख रुपये है मगर ढाई लाख रुपए की सब्सिडी हटाकर लाभार्थियों को चार लाख रुपये में यह फ्लैट मिल रहे हैं. 5000 लोगों को यह आवंटन पिछले करीब 1 साल में किए जा चुके हैं. जिनको कब्जा देने को लेकर अब कार्रवाई शुरू हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हम अगले 2 से 3 महीने में सभी आवंटन को कब्जा दे देंगे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी देवपुर पारा आवासीय योजना स्थित MIG/SMIG भवनों की रजिस्ट्री शुरू करने जा रहा है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को योजना की समीक्षा बैठक करके अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं. भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है तथा लीज प्लान की कार्यवाही हेतु नियोजन अनुभाग को पत्रावली प्रेषित की गई है. इस पर उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य नगर नियोजक को निर्देश दिये गए कि लीज प्लान सम्पत्ति अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करवायें, जिससे कि भवनों की रजिस्टी का कार्य शुरू हो सके.