लखनऊ/नई दिल्ली:केंद्रीयगृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Minister of State for home Ajay Mishra Teni) को ब्लैकमेल (Blackmailing) करने वाले एक गैंग का स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लखीमपुर खीरी मामले (Lakhimpur Kheri) को लेकर आरोपी उन्हें बार-बार कॉल कर ब्लैकमेल कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) ने कुछ दिन पहले पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को शिकायत दी थी. उन्होंने बताया था कि कुछ लोग लखीमपुर खीरी मामले को लेकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. वह बार-बार इस मामले को लेकर उन्हें कॉल कर रहे हैं. उनकी शिकायत पर नार्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल की टीम इसकी छानबीन कर रही थी. प्राथमिक छानबीन के बाद स्पेशल सेल (STF) ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी से ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश, गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के साथ ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) करने वाली गैंग का पर्दाफाश हो गया है. स्पेशल सेल (STF) ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा मामला: आरोपी आशीष मिश्र समेत सभी 13 आरोपियों पर बढ़ाई गईं धाराएं
ज्ञात हो कि तिकुनिया कांड (Tikuniya case) में 3 अक्टूबर को डिप्टी सीएम के विरोध के लिए इकट्ठा हुए किसानों पर गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र (Ashish Mishra) समेत 13 लोगों पर जीप चढ़ाकर चार किसानों और एक पत्रकार की कुचलकर साजिशन हत्या का आरोप है. गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र उर्फ मोनू, उसके दोस्त व्यापारी अंकित दास, बीजेपी सभासद सुमित जायसवाल उर्फ मोदी समेत इनके 13 साथी अभी जेल में ही हैं. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की जांच चल रही है.