लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET Exam 2022) पहले चरण की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई. परीक्षा के पहले दिन सेंटर दूर होने के कारण परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना बाहर के जिलों से आए परीक्षार्थियों को करना पड़ा. यूपी की परीक्षा के लिए राजधानी में 106 सेंटर्स बनाए गए थे, जहां पर दो पालियों में पहले दिन परीक्षा आयोजित हुई. 16 अक्टूबर को भी दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. दोनों दिन मिलाकर कुल 240288 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
कड़ी निगरानी के बीच हुई पीईटी परीक्षा, जानिए परीक्षार्थी क्या बोले
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET Exam 2022) पहले चरण की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई. परीक्षा के पहले दिन सेंटर दूर होने के कारण परीक्षार्थियों को पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
पीईटी में चार भागों में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए. हिन्दी, इंग्लिश, मैथ, हिस्ट्री, साइंस, जियोग्राफी रिजनिंग और करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे गए थे. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि रिजनिंग करंट अफेयर्स के अलावा हिंदी और इंग्लिश का पाठ काफी सरल था, हालांकि मैथ के सवाल बड़े थे जिन्हें करने में काफी समय लगा. करेंट अफेयर्स से जुडे़ सवाल पिछले तीन महीनों की घटनाओं पर आधरित थे. परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर हल करने में मुश्किल नहीं हुई.
इतने परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा :पीईटी परीक्षा के पहले दिन पूरे प्रदेश में बने 1899 केंद्रों पर 939553 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. पहली पाली में 617967 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं 321586 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. कुल 66% परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 34% ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी पाली में 631251 परीक्षार्थी शामिल हुए, 308302 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. कुल 67% परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 33% ने परीक्षा छोड़ दी.
यह भी पढ़ें : प्रमुख सचिव ने कहा, यूपी में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार पॉलिसी को बना रही सरल