लखनऊ में बनेगा पहला वानर वन, पांच हेक्टेयर में बनाया जाएगा फूड फॉरेस्ट - ‘माई ट्री ऐप 2022 23 का विमोचन
लखनऊ में वानर वन की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है. सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति और जिला वृक्षारोपण की बैठक में जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए गए.
लखनऊ : लखनऊ में वानर वन की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने स्थापना के लिए सोमवार को जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन चिह्नित करने के लिए निर्देश दिया गया है. ये निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति और जिला वृक्षारोपण की बैठक में दिए गए.
बैठक लखनऊ के अवध वन प्रभाग में आने वाले क्षेत्र में मानसून के समय पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के संबंध में थी. यहां डीएम ने स्कूलों में आंवला, आम, सहजन, जामुन, शहतूत और अमरूद के पौधे लगाकर उनकी देख-रेख करने का निर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले स्कूलों में ‘बाल वन और उच्च एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग की संस्थाओं में ‘युवा वन बनाए जाएंगे. डीएम ने इस मौके पर ‘माई ट्री ऐप 2022-23 का विमोचन किया. डीएम ने बैठक में निर्देश दिया कि लखनऊ को आवंटित 36 लाख 77 हजार 322 पौधे तय समय में लग जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें : कानपुर हिंसा के आरोपी प्रिंटिंग प्रेस मालिक को जमानत
बैठक में यह फैसले लिए गए
सभी गौशालाओं की बाउंड्री के बाहर छायादार पौधे लगाए जाएंगे. इनमें पाकड़, पीपल, कदम्ब, अर्जुन आदि शामिल हैं.
खेलकूद के सभी मैदानों में भी बाउंड्री के किनारे पौधे लगाए जाएंगे.
कुकरैल रेंज के बसहा वन ब्लॉक में पांच हेक्टेयर क्षेत्र में शक्ति वन बनेगा. इस वन के लिए महिलाएं पौधरोपण करेंगी.
बीकेटी के उमरिया वन ब्लॉक के पांच हेक्टेयर में फूड फॉरेस्ट बनाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप