उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: दिनदहाड़े युवक पर चलाई गोली, बाल-बाल बचा - जानकीपुरम थाना समाचार

राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशे में धुत्त प्रॉपर्टी डीलर ने एक युवक पर मामूली बात को लेकर फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया. फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

lucknow crime news
जानकीपुरम थाना

By

Published : May 30, 2020, 7:42 AM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना जानकीपुरम क्षेत्र के अंतर्गत नशे में धुत्त प्रॉपर्टी डीलर मनजीत कुमार सिंह ने एक युवक पर मामूली कहासुनी को लेकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया. फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. आसपास के लोगों ने डायल 112 नंबर पर घटना की जानकारी दी.

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही नशे में धुत्त प्रॉपर्टी डीलर फरार हो गया.

जानकीपुरम इंस्पेक्टर ने बताया कि जैसे ही हम लोगों को सूचना मिली आनन-फानन में हम व हमारी पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंचे. हमारे पहुंचने से पहले ही मनजीत मौके से फरार हो गया. दो टीमें गठित की गई हैं, जल्द ही फायरिंग करने वाले मनजीत सिंह की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details