उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रशासन की सख्ती के बाद पटाखा बाजार बंद, खाली हाथ लौटे ग्राहक - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन की सख्ती के बाद पटाखा बाजार बंद हो गया है. जिसके बाद ग्राहक खाली हाथ लौट रहे हैं. आपको बता दें कि एनजीटी के आदेश के बाद सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है.

firecracker market closed in lucknow
प्रशासन की सख्ती के बाद पटाखा बाजार बंद

By

Published : Nov 13, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 4:55 AM IST

लखनऊ: पटाखों की बिक्री पर एनजीटी की रोक के बाद राजधानी के अमेठिया सलेमपुर स्थित पटाखों की तीस थोक की दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया. जिसके बाद मार्केट में पटाखा खरीदने आए लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

पटाखे की दुकानों पर लगा ताला


अमेठिया सलेमपुर स्थित पटाखा मार्केट पुलिस के सख्ती के बाद सुबह से ही पूरी तरह बंद रही. ऐसे में बाजार में पटाखा खरीदने पहुंचे लोगों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा.

पटाखा कारोबारियों का छलका दर्द

पटाखा विक्रेता शकील ने कहा कि करीब दो लाख रुपए ब्याज पर लेकर पटाखा खरीदा था. पटाखे पर बैन लगने से काफी नुकसान होगा. थोक दुकानदार सारा पैसा भी ले चुके हैं. खरीदा हुआ माल भी वापस नहीं ले रहे हैं. इसी तरह इटौली निवासी बबलू यादव ने बताया करीब तीन लाख रूपए के पटाखे खरीद लिए थे. दीपावली त्योहार के तीन दिन पहले दुकानें लग जाती थी. लाइसेंस भी बन गए थे काफी खर्च भी हुआ. दुकानें न लगने से फुटकर विक्रेताओं का काफी नुकसान होगा.

Last Updated : Nov 14, 2020, 4:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details