लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) की निर्माणाधीन बिल्डिंग में रविवार को करीब 12:00 बजे आग लग गयी. इसकी सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग लगी की घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तीसरे टर्मिनल का निर्माण कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. निर्माणाधीन टर्मिनल -3 बिल्डिंग में अचानक दोपहर के समय वहां रखे फोम में आग लग गई. आग लगने की सूचना वहां काम कर रहे हैं मजदूरों ने अधिकारियों को दी. आनन-फानन अधिकारियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. एयरपोर्ट पर तैनात फायर ब्रिगेड सहित नादरगंज स्थित फायर ऑफिस से आग बुझाने वाली करीब 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.