लखनऊ: किसी भी बिल्डिंग या फिर स्थानों में आग लगते ही सबसे पहले फायर डिपार्टमेंट को कॉल की जाती है, ताकि जल्द से जल्द आग में काबू पाया जा सके. लेकिन कई बार जाम के चलते फायर टेंडर को पंहुचते-पहुंचते देर हो जाती है. गाड़ी समय पर पहुंच भी जाए तो ऊंची बिल्डिंग होने के चलते आग बुझाने में दिक्कतें आती हैं. लेकिन आने वाले समय में यूपी में ऐसी समस्या नहीं आएगी क्योंकि आग बुझाने के लिए ड्रोन की सहायता ली जाएगी. हालांकि इससे पहले हेलीकॉप्टर का प्रयोग करने के लिए विभाग कोशिश कर चुका है. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी.
यूपी में सुरक्षा और जांच एजेंसियों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) कई अहम फैसले कर रहे हैं. सीएम ने फायर डिपार्टमेंट को भी हाईटेक बनाने के लिए फैसले लेते हुए अब ड्रोन के प्रयोग के लिए जोर दिया है. जिससे कम समय में ऊंची इमारतों में ड्रोन की सहायता से आग बुझाने के साथ -साथ आग लगने की स्थिति में रेकी की जा सके. इसको लेकर विभाग ने ड्रोन को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर ली है.
हेलीकॉप्टर प्लान नहीं जमा तो अब ड्रोन बुझाएगा आग - extinguish fire with drone
यूपी में सुरक्षा और जांच एजेंसियों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) कई अहम फैसले कर रहे हैं. सीएम ने फायर डिपार्टमेंट को भी हाईटेक बनाने के लिए फैसले लेते हुए अब ड्रोन के प्रयोग के लिए जोर दिया है.
इसे भी पढ़ेंःयूपी सरकार के 100 दिन पूरे, सीएम योगी बोले- 1 ट्रिलियन इकोनॉमी का है लक्ष्य
लखनऊ के चीफ फायर ऑफिसर (CFO) विजय कुमार सिंह के मुताबिक, हम लोग ड्रोन को लेकर एक गाइडलाइन तैयार कर रहे हैं. ऊंची बिल्डिंग में जब आग लगती है, तो ड्रोन की सहायता से अग्निशमन अधिकारी उस बिल्डिंग के ऊपर के हिस्सों में यह देख सकेंगे कि फ्लोर के किस हिस्से में आग लगी है और वहां कितने लोग फंसे हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास मौजूदा समय ऐसे फायर बॉल और छोटे अग्निशामक (Fire Extinguisher) मौजूद है, जिन्हें ड्रोन में रख कर बिल्डिंग के ऊंचे हिस्सों में आग लगने वाली जगह पर छोड़ देंगे, जिससे आग बुझने में अधिक मदद मिलेगी.