लखनऊ: प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर अब तक का सबसे बड़ा बजट लेकर आने वाली है. भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल तमाम लोक लुभावन वादों को धरातल पर उतारने को लेकर योगी सरकार अपने इस बजट में कई नए प्रावधान सामने ला सकती है. वित्त विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट करीब 6 लाख करोड़ से ज्यादा का होने का अनुमान है. खासकर किसान, युवा, महिला और बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस बजट को तैयार करने का काम किया जा रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि सीएम की तरफ से बजट तैयार करने और संकल्प पत्र में शामिल वादों को धरातल तक उतारने में आने वाले खर्च सहित अन्य बिंदुओं पर तैयारी कर ली जाए ताकि सभी तरह की जानकारी और बजट में खर्च के अनुमान को शामिल किया जा सके.
वित्त विभाग के अधिकारी संकल्प पत्र का अध्ययन करते हुए शुरुआत में किन प्रमुख वादों को लागू किया जा सकता है, उसे लेकर योजना बना रहे हैं. युवाओं को रोजगार देने, महिलाओं को पेंशन देने, बुजुर्गों को नि:शुल्क यात्रा सहित तमाम तरह के वायदों को पूरा करने के साथ ही तमाम तरह की योजनाएं शुरू करनी है.
इसे भई पढ़ेंः6.5 लाख करोड़ का हो सकता है योगी सरकार 2.0 का पहला बजट!