लखनऊ : छोटे बच्चे रंगमंच पर बड़ी से बड़ी शख्सियत का किरदार आसानी से निभाकर यह साबित कर चुके हैं कि वो दिखने में भले ही छोटे हों, मगर उनके अंदर की प्रतिभा बड़े बड़ों को मात दे सकती है. ऐसे ही एक फिल्म अभिनेता हैं जिन्होंने मलिन बस्ती के बच्चों को एक्टिंग सिखाने की ठानी है. कई बच्चे इस समय मायानगरी में जाकर अपनी प्रतिभा से लोगों का दिल जीत रहे हैं.
चबूतरा थियेटर पाठशाला (Chabutra Theater School) के संचालक फिल्म अभिनेता व रंगकर्मी महेश चंद्र देवा ने बताया कि करीब पांच साल पहले मैं सोचता था कि अब हम लोगों के बाद रंगमंच को कौन आगे बढ़ाएगा. ऐसे में मेरे अंदर ख्याल आया कि क्यों न हम बाल कलाकारों को अभी से रंगमंच का पाठ पढाएं ताकि वो पूरी ईमानदारी के साथ रंगमंच के प्रति समर्पित होकर उसकी सेवा कर सकें. उन्होंने बताया कि मलिन बस्तियों समेत कई ऐसी जगह हैं जहां पर बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, मगर कभी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण तो कभी मंच न मिलने के कारण उनकी प्रतिभा समाज के सामने नहीं आ पाती है. मौजूदा समय में चबूतरा थियेटर की तीन शाखाएं रविदास पार्क, तकरोही व जानकीपुरम में चल रही है. जहां पर दर्जनों बच्चे लेखन अभिनय समेत कई विधाओं में बढ़िया काम कर रहे हैं. उन बच्चों को देखकर अब लगने लगा है कि आने वाला रंगमंच का दौर इन बच्चों के भविष्य की तरह सुनहरा होगा. रंगमंच के ये प्रतिभावान कलाकार पूरी मेहनत और लगन से रंगमंच के प्रति समर्पित हैं.
सोनाली वाल्मीकि के बचपन के सपनों को पंख देने का काम चबूतरा थियेटर (Chabutra Theater School) ने किया. नाट्य निर्देशन के साथ अब तक कई नाटकों में अभिनय भी किया. सोनाली ने बताया कि कई बार तो बहुत घबराहट होती थी, मगर अब आदत हो गई है. अब अभिनय हमारी रगरग में है. बॉलीवुड फिल्म आर्टिकल 15 में शिखा, आर्यन गौतम ने फिल्म व वेब सीरीज में काम किया है. जल्द ही उनकी फिल्म शहर आ रही है, जिसमें उन्होंने अभिनय किया है. जिसमें वह पंकज त्रिपाठी के पोते का अभिनय कर रहे हैं. अभय सिंह ने कुणाल खेमू के साथ काम किया है.