लखनऊ:मड़ियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को गणेश मूर्ति विसर्जन (lucknow ganesh idol immersion conflict) करने को लेकर दो पक्षों में (Fight between two sides in lucknow) मारपीट हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी गई.
मड़ियांव थाना क्षेत्र की भार्गव कॉलोनी निवासी लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित उर्फ दीपू अपने परिवार और दोस्तों के साथ मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे थे. इसी बीच कुछ लोग गोमती नदी में नाव पर सवार हुए थे. मूर्ति विसर्जन को लेकर पहुंचे लोगों और नाव पर सवार लोगों के बीच विवाद (lucknow ganesh idol immersion conflict) हो गया है. उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को कंट्रोल रूम से मिली. गणेश मूर्ति विसर्जन करने वाले लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित ने गुड्डू यादव और अन्य लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना को बिगाड़ने, मारपीट करने की तहरीर दी गई. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया है.