उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

एक साल पहले की स्थिति में लौटा कोरोना, 15 नए मरीज मिले - उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस अपडेट

यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. यह सालभर पहले की स्थिति में पहुंच गया है. मंगलवार सुबह कोरोना के 15 नए मरीज मिले. फाइनल रिपोर्ट शाम को जारी होगी.

corona meter in up today
corona meter in up today

By

Published : Jul 27, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 8:19 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस के अब 857 एक्टिव केस रह गए हैं. मंगलवार को राज्य में दो लाख 40 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 15 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं 64 लोग वायरस को हराने में सफल रहे.

यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 40 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस मिले, वहीं 90 फीसदी से ज्यादा में डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट देना अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरी नहीं है. सरकार की ओर से बाहर से आने वाले लोगों को सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी जा रही है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल आदि शामिल हैं.


मरीजों का कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसदी घटकर 2.77 रह गया है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसदी हो गया है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में पॉजिटीविटी रेट 0.04 फीसदी हो गया है.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 27 July 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, कन्या और धनु राशि वालों के लिए सकारात्मक दिन


30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक 3 लाख 10 हजार 783 एक्टिव केस थे. अब यह संख्या घटकर 857 रह गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी था. अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गया है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसदी है.

प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है. अब तक 234 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं. वहीं 550 के करीब ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द ही हेल्थ एटीएम लगाए जाएंंगे. इसके लिए एनएचएम बजट का प्रयोग किया जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2021, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details