लखनऊ : एलडीए ने अपनी विभिन्न योजनाओं में प्राइम लोकेशन पर स्थित व्यावसायिक भूखंड को बिक्री के लिए गुरुवार को लांच किया है. इसमें माॅल, मल्टीप्लेक्स, ग्रुप हाउसिंग, सिटी क्लब, नर्सिंग होम व स्कूल-काॅलेज आदि खोलने के लिए उपयुक्त भूखंड शामिल हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की अध्यक्ष मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब व उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरूवार को प्रमुख निवेशकों के साथ बैठक करके व्यावसायिक सम्पत्तियों की बुकलेट को लांच किया. इस दौरान स्टेक होल्डर्स के समक्ष सम्पत्तियों का प्रेजेंटेशन देते हुए उन्हें निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि व्यावसायिक सम्पत्तियों की ई-नीलामी में सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से निवेशकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया. इसमें निजी विकासकर्ता, होटल, माॅल, मल्टीप्लेक्स उद्योग, पेट्रोल पम्प कंपनियों व शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि आदि शामिल रहे. बैठक में निवेशकों के समक्ष प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त ग्रुप हाउंसिंग, शाॅपिंग माॅल, मल्टीप्लेक्स, होटल, सिटी क्लब, पेट्रोल पम्प, स्कूल, टेक्निकल एजुकेशन भूखण्ड, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, कन्वीनिएंट शाॅप एवं मिश्रित भू-उपयोग की सम्पत्तियों का प्रेजेंटेशन दिया गया.
इस दौरान मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने निर्देश दिये कि व्यावसायिक सम्पत्तियों की जानकारी देने व अन्य सम्बंधित कार्यों को सम्पादित करने के लिए प्राधिकरण भवन में एक फेलिसिटेशन काउंटर बनाया जाए. इसके अतिरिक्त ई नीलामी में लगाये गए समस्त भूखंडों पर बोर्ड लगाया जाए, जिसमें सम्पत्ति का पूरा विवरण उसकी दर सहित अंकित हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई नीलामी में लगाये गए भूखंडों के आसपास अगर किसी प्रकार का अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल प्रभाव से अभियान चलाकर हटाया जाए. इस मौके पर मंडलायुक्त द्वारा निवेशकों से भी उनके सुझाव मांगे गए और इन पर कार्रवाई के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.