लखनऊः मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र में नव भारतीय किसान संगठन ने धरना दिया. वहीं भारी संख्या में किसान संगठन के लोग एकत्र हुये. किसानों ने आरोप लगाया कि फैजुल्लागंज के पार्षद ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर पेट्रोल टंकी का निर्माण कराया है. धरना दे रहे किसान संगठन ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं संगठन ने शाम को नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया. जिसके बाद धरना खत्म हुआ.
वहीं पेट्रोल पंप के मालिक जग लाल यादव का कहना है कि मैंने जो मार्केट व पेट्रोल पंप बनाया है, अपने गाटा संख्या पर बनाया है. जिसकी एनओसी एलडीए ने दे रखी है. जिसकी पैमाइश 20 मई को तहसीलदार व लेखपाल की मौजूदगी में की गई है. उसमें दर्शाया गया है कि नाले के किनारे कुछ भाग पेट्रोल पंप में शामिल हैं. जो प्रशासन किसी भी समय खाली करा सकता है. उन्होंने बताया कि 675 स्क्वायर फीट जमीन खाली करने को लेकर नोटिस दी गई है. जिस पर इस समय किसी तरह का कोई निर्माण नहीं है. शासन-प्रशासन जमीन को अपने कब्जे में कभी भी ले ले, इससे मुझे कोई एतराज नहीं है. वहीं बताया कि हमारे ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार है.
ये भी पढ़ें : जयंत चौधरी ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन, "भाजपा सरकार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई"