उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राजस्व नहीं, लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता: आबकारी मंत्री - liquor business stalled due to lock down

कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन से शराब कारोबार पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में ईटीवी भारत ने आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री से बातचीत की. इस दौरान आबकारी मंत्री ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता जान बचाना है, राजस्व नहीं.

etv bharat
आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री.

By

Published : Apr 17, 2020, 2:46 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किए जाने से शराब का कारोबार ठप हो गया है. इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजस्व मद घटे तो घटे, लेकिन लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. शराब बिक्री पर रोक लगा दी गई है, इसके बावजूद जहां भी चोरी छिपे शराब की बिक्री हो रही है. वहां पर कठोर कार्यवाही हो रही है.

जानकारी देते आबकारी मंत्री.

ऑनलाइन शराब बिक्री पर नहीं कोई प्रस्ताव
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आबकारी मंत्री ने बताया कि शराब के ऑनलाइन बिक्री शुरू किए जाने को लेकर फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं आया है. यदि कोई प्रस्ताव आता है, तो इसकी जानकारी दी जाएगी. ऑनलाइन शराब बिक्री के बारे में फिर से विचार विमर्श के बाद ही आगे कोई कदम बढ़ाया जाएगा. राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है, जिसकी भरपाई की जाएगी.

अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई
आबकारी मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के कारण शराब का काम एकदम से ठप हो गया है. सभी दुकानें और फैक्ट्रियां बंद हैं. शराब की बिक्री नहीं हो रही है, जो चोरी छिपे कहीं से शराब आ रही है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं. जहरीली कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिससे लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके.

लोगों की जान की चिंता, राजस्व की नहीं
रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि लोगों का जीवन बचाना पहली प्राथमिकता है, इसलिए राजस्व की चिंता न करते हुए जनता के जीवन की चिंता करनी है और यही पहला लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि चोरी-छिपे अन्य राज्यों से शराब लाकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उनका लाइसेंस सस्पेंड कर बहुत सारे लोगों को जेल भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं-लॉकडाउन के परिणाम दिखने शुरू, 325 जिले संक्रमण मुक्त : स्वास्थ्य मंत्रालय

घर मे रहें सुरक्षित रहें
आबकारी मंत्री ने कहा कि लोगों को जागरुक करने के लिए कई मानक बताए गए हैं. कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, घर में रहना, लोगों से न मिलना, हाथों को बार-बार धोना, साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना तरह के उपाय बताए गए हैं. आरोग्य सेतु ऐप पर इन सबके बारे में जानकारी उपलब्ध है. लोग उसे डाउनलोड करके देख भी सकते हैं. इन उपायों को ध्यान में रखकर और उनका पालन कर कोरोना वायरस की लड़ाई में सफलता मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details