लखनऊ: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किए जाने से शराब का कारोबार ठप हो गया है. इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजस्व मद घटे तो घटे, लेकिन लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. शराब बिक्री पर रोक लगा दी गई है, इसके बावजूद जहां भी चोरी छिपे शराब की बिक्री हो रही है. वहां पर कठोर कार्यवाही हो रही है.
ऑनलाइन शराब बिक्री पर नहीं कोई प्रस्ताव
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आबकारी मंत्री ने बताया कि शराब के ऑनलाइन बिक्री शुरू किए जाने को लेकर फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं आया है. यदि कोई प्रस्ताव आता है, तो इसकी जानकारी दी जाएगी. ऑनलाइन शराब बिक्री के बारे में फिर से विचार विमर्श के बाद ही आगे कोई कदम बढ़ाया जाएगा. राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है, जिसकी भरपाई की जाएगी.
अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई
आबकारी मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के कारण शराब का काम एकदम से ठप हो गया है. सभी दुकानें और फैक्ट्रियां बंद हैं. शराब की बिक्री नहीं हो रही है, जो चोरी छिपे कहीं से शराब आ रही है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं. जहरीली कच्ची शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिससे लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके.